RKVY 2025 : रेल कौशल विकास योजना 43वां बैच के लिए ऑनलाइन शुरू

RKVY 2025 :- रेल कौशल विकास योजना के तहत वर्ष 2025 में अप्रैल 2025 महीने की ट्रेनिंग को लेकर ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | इसके लिए आवेदन को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से अलग-अलग ट्रेड में मुफ्त में प्रशिक्षण एवं अन्य बहुत सारे फायदे दिए जाते है | अगर आप इसके तहत लाभ लेना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके आवेदन करे | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है , इसके तहत लाभ के लिए क्या पात्रता रखी गयी है इसके बारे में पुरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है |

RKVY 2025
RKVY 2025
RKVY 2025 अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े | इसके लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिसियल नोटिस को ध्यान से जरुर पढ़े | जिससे की इसके लिए आवेदन करते समय किसी प्रकार की कोई गलती न हो | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |

RKVY 2025 : Overviews
Post Name RKVY 2025 : रेल कौशल विकास योजना 43वां बैच के लिए ऑनलाइन शुरू
Post Date 08/03/2025
Post Type Government Training Programme
Scheme Name “Rail Kaushal Vikas Yojana”
Training Month For the Training in Month of April’2025
Notification No RKVY/25/03 Date: 07.03.2025
Apply Mode Online
Official Website railkvy.indianrailways.gov.in/rkvy_userHome
RKVY 2025 : Short Details RKVY 2025 : इसके लिए आवेदन को लेकर ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है | इस योजना के तहत सरकार के तरफ से अलग-अलग ट्रेड में मुफ्त में प्रशिक्षण एवं अन्य बहुत सारे फायदे दिए जाते है | अगर आप इसके तहत लाभ लेना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके आवेदन करे | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है , इसके तहत लाभ के लिए क्या पात्रता रखी गयी है इसके बारे में पुरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है |

Rail Kaushal Vikas Yojana 2025

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत रेलवे के तरफ से रेल कौशल विकास योजना चलाई जाती है | इस योजना के तहत रेलवे के तरफ से युवाओ को अलग-अलग ट्रेड में मुफ्त में प्रशिक्षण प्रदान किये जाते है | इसके तहत मुफ्त प्रशिक्षण के साथ ही युवाओ को प्रशिक्षण पूरा होने के बाद एक सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है | जिससे युवाओ को नौकरी या स्वरोजगार करने में आसानी होती है | अगर आप भी इसके तहत मुफ्त में प्रशिक्षण लेना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिएय आवेदन करे | इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने और इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर देखे |

RKVY 2025 : महत्वपूर्ण तिथि

इसके लिए आवेदन शुरू कर दिए गए है, जिसके लिए आधिकारिक सूचना जारी कर जानकारी दी गयी है | इसके लिए आवेदन को लेकर आधिकारिक सूचना कब जारी किया जायेगा, इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेगे इसकी तिथि के बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है | अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो तिथियों से जुड़ी जानकारी को ध्यान से जरुर पढ़े |

  • आधिकारिक सूचना जारी होने की तिथि :- 07/03/2025
  • आवेदन की प्रारम्भिक तिथि :- 08/03/2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि :- 21/03/2025
  • आवेदन का माध्यम :- ऑनलाइन

RKVY 2025 : इसके तहत मिलने वाले लाभ

रेलवे के तरफ से रेल कौशल विकास योजना के तहत युवाओ को अलग-अलग ट्रेड में प्रशिक्षण दिए जाते है | इसके तहत युवाओ को प्रशिक्षण बिल्कुल मुफ्त में दिए जाते है | इसके तहत लड़के और लड़कियां दोनों को प्रशिक्षण दिए जाते है | प्रशिक्षण पूरा होने के बाद रेलवे के तरफ से उन्हें एक सर्टिफिकेट भी दिया जाता है | जिससे उन्हें भविष्य में नौकरी खोजने में आसानी होती है |

RKVY 2025 : इसके तहत लाभ लेने के लिए पात्रता
  • इसके तहत लाभ लेने के लिए आवेदक को कम से कम 10वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए |
  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आवेदक की उम्र 18 – 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए |

RKVY 2025 : Trade Name

  • AC Mechanic
  • Carpenter
  • CNSS (Communication Network & Surveillance System)
  • Computer Basics
  • Concreting
  • Electrical
  • Electronics & Instrumentation
  • Fitters
  • Instrument Mechanic (Electrical & Electronics)
  • Machinist
  • Refrigeration & AC
  • Technician Mechatronics
  • Track laying
  • Welding
  • Bar Bending and Basics of IT
  • S&T in Indian Railway

RKVY 2025 : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
  • वहां जाने के बाद आपको Apply Here /आवेदन करे का विकल्प मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको Don’t Have Account? Sign Up के विकल्प पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • इसके बाद आपको इसका Login Id & Password मिलेगा |
  • जिसके माध्यम से Login करके आप इसके लिए आवेदन कर सकते है |
Documents required after reporting of Trainees at institute

i. Photograph and signature.
ii. Matriculation mark sheet
iii. Matriculation certificate (In case of D.O.B not mentioned on mark sheet).
iv. Photo identity proof such as Aadhar card, Bank passbook, Ration card, Pan Card.
v. Affidavit on Rs. 10/- Non- Judicial Stamp Paper.
vi. Medical Certificate

Leave a Comment